12 मई से नगूपुरा में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट। टूर्नामेंट का पहला मैच किंदरपुर और मानिकपुरा के बीच खेला गया जिसमें किंदरपुरा ने जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की।
किंदरपुरा
किंदरपुरा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जिसमें आशीष 22 रन, बबलू 25 रन, सचिन के 17 रन सामिल हैं।
मानिकपुर
123 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी मानिकपुरा की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 12 ओवरों में सिर्फ 98 रन ही बना सकी और यह मैच किंदरपुरा 24 रन से जीत गई।
Pingback: UP Police Constable Vaccancy 2023 Latest Update - SSC Times