UP Police का एक अजब ही वाकिया सामने आया है जिसमे दरोगा जी अपने ही थाने में खुद गिरफ्तार कर लिए गए हैं| यूपी के आजमगढ़ में एक दरोगा को अपने ही थाने में हवालात की हवा खानी पड़ी| एसपी से शिकायत के बाद दरोगा जी को उन्हें के थाने सिटी सीओ ने गिरफ्तार कर लिया|
UP Police: अपने ही थाने में दरोगा जी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस समय समय पर अपने कामों की वजह से चर्चा में बनी रहती है, फिर चाहे वो काम अच्छे हो या बुरे| उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भी कुश एसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक दरोगा जी को खुद के ही थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है| दरोगा पर आरोप है की किसी मामले में पकडे गए व्यक्ति को छोड़ने के लिए दरोगा जी ने 30 हजार रूपये रिश्वत मांग रहे थे|
UP Police Ajamgarh: सिटी सीओ ने किया गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर आजमगढ़ के एसपी ने एक्शन लेते हुए मामले की जाँच की| इसके बाद सिटी सीओ के नेतृत्व में टीम भेजकर थाना परिसर के आवास से ही दरोगा जी को गिरफ्तार कर लिया गया|
यह मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमलाई गाँव का है, यहाँ रहने वाले संतोष कुमार ने आजमगढ़ के एसपी को यह लिखित में शिकायत दी थी| संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था
रिश्वत में मांगे 30 हजार
संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दारोगा मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है।
जांच में यह आरोप सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई की जिम्मेदारी सिटी सीओ को दी गई। इसके बाद रिश्वत मांगने वाले दारोगा को उन्हीं के थाने से गिरफ्तार कर लिया गया।
संबंधित खबरें
- UP Police Constable Result 2024 Date, Cut off Marks & Merit List Download
- Best 5G Mobiles Under ₹15,000 in India (2024 Edition)
- Geography PDF Notes Download in Hindi and English
- History PDF Notes Download in Hindi and English: Comprehensive Guide
- SSC GD Result Kab Aayega? SSC GD Result 2024
इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आजमगढ़ के एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि एक शख्स ने कप्तानगंज थाने में तैनात दारोगा मोहन प्रसाद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आरोप सही साबित हुआ.
इसके बाद कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई. साक्ष्यों के आधार पर सीओ सिटी ने कप्तानगंज थाना परिसर से दारोगा मोहन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.