SSC Selection Post Phase 11: केंद्र सरकार ने युवाओं को होली की सौगात (Holi Gift) दी है। Staff Selection Commission (SSC) द्वारा विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों, विभागों, निदेशालयों आदि में कुल 5000 से अधिक government jobs के लिए भर्ती अधिसूचना Notification जारी की गई है।
Read Also
SSC GD Result Date Out check Now
आयोग द्वारा सोमवार, 6 मार्च 2023 को जारी SSC Selection Post Phase 11 Recruitment 2023 notification के अनुसार 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए कुल 5369 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी 6 मार्च से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

SSC Selection Post Phase 11
SSC Selection Post Exam 2023 के जरिए भरी जाने वाली 5 हजार से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए Login Section में लिंक को सक्रिय करने से पहले पंजीकरण करना होगा।
SSC Selection Post Phase 11 Apply Online
फिर आवंटित registration number और password के माध्यम से लॉग इन करके उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
SSC Selection Post Phase 11 Overview
Category | Latest Jobs |
Posts Name | SSC Selection Post Phase-11 2023 |
Notification Date | 06 March 2023 |
Apply Online | 06 March 2023 |
Apply Last Date | 27th March 2023 |
ssc selection post Apply Online | Click Here |
SSC Selection Post Application Status | Check Here |
SSC Selection Post Admit Card 2023 | Available Soon |
SSC Selection Post Phase 11 के लिए आवेदन प्रक्रिया
SSC Selection Post Exam लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें:
- Staff Selection Commission आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी www.ssc.nic.in
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ईमेल आईडी, संपर्क नंबर, नाम और अन्य विवरण जैसे पूछे गए सभी विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करने के लिए होमपेज के बाईं ओर दिखाई देने वाले “अभी पंजीकरण करें” पर क्लिक करें।
- एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा और आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर भेजा जाएगा।
- होमपेज पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर दोबारा लॉग इन करें।
- चरण-11/2023/चयन पद परीक्षा में Apply Link पर क्लिक करें।
- application form में अन्य सभी विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- SSC Selection Post 2023 application fee के भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
- निर्धारित प्रारूप और आकार में सभी उल्लिखित दस्तावेज अपलोड करें।
- यदि आप benchmark disability के अंतर्गत आते हैं तो disability Certificate Number संलग्न करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए application form का प्रिंट और शुल्क रसीद निकाल लें।
Read Also
SSC GD Normalization Marks or Rank Check
SSC Selection Post 2023: इन विभागों में वैकेंसी
SSC Selection Post 2023 notification के अनुसार जिन विभागों में 10वीं, 12वीं और स्नातक योग्यता वाले पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:-
- Labor Bureau, Ministry of Labor & Employment
- Central Research Institute, Ministry of Health
- Registrar General of India Office
- Integrated Headquarters, Navy
- National Museum
- O Wildlife Crime Control Bureau
- Union Public Service Commission
- National Crime Records Bureau
- Ministry of corporate affairs
- Central Research Institute,
- Ministry of Health
- Registrar General of India Office
- Integrated Headquarters, Navy
- National Museum
- Wildlife Crime Control Bureau
- Union Public Service Commission
- National Crime Records Bureau
- Ministry of corporate affairs
- Ministry of Information and
- Broadcasting Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Central Public Works Department
- Department of Defense
12 thoughts on “SSC Selection Post Phase 11: केंद्र सरकार का होली का तोहफा, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए Notification जारी”